इलावेनिल ने जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

नयी दिल्ली। प्रतिभाशाली निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन ने आज जर्मनी के सुहल में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपना साल का दूसरा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप स्वर्ण जीता। साल के दूसरे एवं आखिरी आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के दूसरे दिन इलावेनिल ने 25 शॉट के बाद 251.7 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चीन की जेरू वांग ने 250.9 के स्कोर के साथ रजत जबकि चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन ने 229.5 के स्कोर के साथ कांस्य अपने नाम किया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष छठे स्थान पर रहीं।

प्रतिस्पर्धा के फाइनल में आठ खिलाड़ी पहुंचे थे। प्रतियोगिता में यह भारत का तीसरा स्वर्ण है और वह पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। क्वालीफिकेशन राउंड में जहां इलावेलिन ने 630.5 का स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया वहीं मेहुली 630.3 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रही थीं। इससे पहले इलावेनिल ने श्रेया अग्रवाल और जीना खिट्टा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत प्रतियोगिता में अब तक सात पदक (तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य) जीत चुका है। 

प्रमुख खबरें

Mumbai : तापमान बढ़ने से वातानुकूलित लोकल रेलगाड़ियों की मांग बढ़ी

Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर दान से पितृ होते हैं प्रसन्न

Famous Hanuman Mandir: बेहद प्राचीन और फेमस हैं हनुमान जी के यह मंदिर, एक बार आप भी जरूर कर आएं दर्शन

Mumbai में चिकन शोरमा खाने के बाद युवक की मौत, दो व्यक्ति गिरफ्तार