कोरोना के लक्षणों के साथ भर्ती बुजुर्ग ने की आत्महत्या, रिपोर्ट में नहीं हुई संक्रमण की पुष्टि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के चलते यहां के एक अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग ने बुधवार को कथित तौर पर दूसरे माले से कूद कर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के कुछ ही मिनट बाद उनकी रिपोर्ट आई थी जो निगेटिव थी। बुजुर्ग को इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कैलाश चंद शर्मा (78) के रूप में की गयी है। उन्हें वायरस के लक्षणों के बाद यहां राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने की दिककत थी। 

इसे भी पढ़ें: सरकारी अधिकारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया अहम खुलासा 

पुलिस के अनुसार वह दूसरे माले से खिड़की से कूद गए। पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के लिए उनका नमूना कल लिया गया था और इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल जैन ने कहा, बुजुर्ग के दूसरे माले से कूदने से पांच मिनट पहले ही अस्पताल को उनकी रिपोर्ट मिली जो निगेटिव था। बुजुर्ग को यह पता नहीं था कि वे संक्रमित नहीं है। शर्मा को पहले एक अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आरयूएचएस अस्पताल भेजा गया।

प्रमुख खबरें

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List