Election Commission प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

निर्वाचन आयोग (ईसी) पश्चिम बंगाल के पांच जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

अधिकारी के अनुसार, पूर्व बर्धमान में 152 कंपनी, बीरभूम (130), आसनसोल-दुर्गापुर (88), कृष्णनगर (81), मुर्शिदाबाद (73) और राणाघाट (54) मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 150 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) भी तैनात की जाएंगी।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने दो पुलिस थानों, डायमंड हार्बर और आनंदपुर के प्रभारी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को चुनाव संबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी।

प्रमुख खबरें

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Amarnath Yatra के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया