निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद Revanth Reddy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2024

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बावजूद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने उनके चुनाव प्रचार पर लगाए गए 48 घंटे के प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा किबीआरएस के लाखों कार्यकर्ता ‘‘लगभग 96 घंटे’’ तक अथक परिश्रम करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा उनके खिलाफ कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने रेवंत रेड्डी पर तो कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।चंद्रशेखर राव के बेटे एवं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा सकते हैं, आप उस सच्चाई को नहीं खत्म कर सकते जो वह चाहते हैं कि तेलंगाना को पता चले। याद रखें, कड़वे सच बोलने के कारण आपसे डरने वाले केवल वही लोग हैं जो झूठ बोलकर जय तेलंगाना की भावना से जी रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Alipore Fire : एनजीटी ने 11 पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया

यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा: Mohan Yadav

Haryana, Punjab में भीषण गर्मी, सिरसा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Amit Shah दो दिवसीय श्रीनगर दौरे पर, सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे