चुनाव आयोग ममता के बयान का अध्ययन कर रहा है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

कोलकाता। कारण बताओ नोटिस पर चुनाव आयोग के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने चुनावी सभाओं में उनकी टिप्पणियों का अध्ययन करने का फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिब्येंदु सरकार ने कहा, ‘‘जब से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्होंने विभिन्न जनसभाओं में अपनी प्रतिक्रिया जताई है। हम उन सभाओं की सीडी चुनाव आयोग को भेज रहे हैं।’’

 

चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मुद्दे पर गुरुवार को ममता को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की खबर सुनने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को चुनौती दी थी कि वह उनके खिलाफ कदम उठाए और कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोग 19 मई को आयोग को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। 19 मई को चुनावी नतीजे आएंगे।

 

इस बीच, चुनाव आयोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ क्या कानूनी विकल्प उठाए जा सकते हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघनों के सिलसिले में एक बार मंडल की भर्त्सना की जा चुकी है और कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM