Electoral Bonds सबसे बड़ी वसूली योजना, प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन : राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2024

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 150 से आधिक सीट नहीं आ रही हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक सफाया हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हराएगा।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीति को साफ करने के लिए लायी गई थी। अगर ऐसा है तो उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द क्यों किया? उन्होंने आरोप लगाया, चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है। प्रधानमंत्री चाहे भी कितनी भी सफाई दे दें, लोग जानते हैं कि वह भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Gyan Ganga: कथा के जरिये विदुर नीति को समझिये, भाग-13

PM Modi के बुलडोजर वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, CM Yogi को लेकर जयराम रमेश ने किया बड़ा दावा

Ranbir Kapoor की Ramayana की विस्तारित शूटिंग संजय लीला भंसाली की फिल्म Love And War के शेड्यूल में बाधा नहीं बनेगी: Report

अंशु मलिक का बयान, कहा- हमें ओलंपिक से पहले मानसिक शांति की जरूरत