इलेक्ट्रिक स्कूटर वालों के लिए खुशखबरी, बैटरी ख़त्म होने की समस्या हुई दूर

By विंध्यवासिनी सिंह | Dec 21, 2023

क्या आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटी या बाइक चलाते हैं या भविष्य में ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको जानकर खुशी होगी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी समस्या बैटरी चार्जिंग को लेकर कई सारे सहूलियत आपके सामने पेश किया जा रहे हैं। 


ऐसे ही में एक नई सर्विस शुरू हुई है बैटरी स्वॅपिंग! आईए जानते हैं क्या है स्वैपेबल बैटरी और कैसे इसका इस्तेमाल किया जा सकता है? 


हम सभी जानते हैं कि पॉल्यूशन जिस तरीके से बढ़ते जा रहा है और जिस तेजी से पेट्रोल और डीजल की मांगे बढ़ रही है और उनके दाम बढ़ते जा रहे हैं। उतनी ही तेजी से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ भी बढ़ रहा है। अब आपको मार्केट में इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन भारी मात्रा में देखने को मिल जाती होगी। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी समस्या उसकी बैटरी चार्जिंग को लेकर है, क्योंकि इसकी बैटरी अगर घर से बाहर दूर तक जाते ही खत्म होने की संभावना बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: जनवरी में शुरू होगी Kia Sonet 2024 की डिलीवरी, डीजल-मैनुअल वेरिएंट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

हालांकि मार्केट में अब 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज तक बैटरी क्षमता वाले स्कूटर भी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी बैटरी डिस्चार्ज होने की प्रॉब्लम को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कई सारे बदलाव मार्केट में आ रहे हैं और उन्ही में से एक है स्वैपेबल बैटरी सिस्टम। 


बता दें कि इसके तहत आप अपनी स्कूटी में लगी हुई बैटरी को किसी भी बैटरी स्वॅपिंग स्टेशन पर जाकर चार्ज की हुई बैटरी से बदल सकते हैं। वहां आप अपनी डिस्चार्ज बैटरी को रख देंगे और थोड़ा बहुत पैसे देकर आप फुल चार्ज की हुई बैटरी लेकर अपनी स्कूटी में लगाकर अपने सफ़र को जारी रख सकते हैं। 


इससे पहले बैटरी चार्जिंग स्टेशन का चलन था, जहां लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर लिया करते थे लेकिन इसमें काफी समय लगता है। वहीं स्वॅपिंग बैटरी के विकल्प से यह भी समस्या काफी हद तक आसान हो गई है। 


बता दें कि, शहरों में कई जगह पर बैट्री स्वॅपिंग स्टेशन खुले हुए हैं जहां से आप आसानी से अपनी बैटरी को बदल सकते हैं, इसके लिए आपको अपने शहर के प्रमुख स्वॅपिंग स्टेशंस के बारे में जानकारी रखनी होगी या फिर आप गूगल पर जाकर इसे सर्च कर सकते हैं कि आपकी एरिया में कौन सा बैटरी स्वॅपिंग स्टेशन मजदूर मौजूद है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री