By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 15, 2025
फैशन के मामले में हम सभी को काफी स्टाइलिश दिखना एक अलग ही कला है। ऐसे में जब आपको लुक क्रिएट करना हो, तो हम अक्सर आउटफिट और मेकअप पर ध्यान देते हैं, जिससे आप खूबसूरत नजर आएं। विंटर में ज्यादातर लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट के साथ सबसे ज्यादा बूट्स को जरुर पहनती हैं। जिससे आपका लुक भी काफी कमाल का लगता है। आप भी बूट्स के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई करके सुंदर नजर आ सकती हैं। इस लेख में हम आपको किस तरह के बूट्स को वियर कर सकते हैं, आपको बताते हैं।
प्रिंटेड पैटर्न डिजाइन बूट्स
अगर आप जींस या लॉन्ग डेनिम स्कर्ट पहन रही हैं, तो ऐसे में इस तरह के बूट्स डिजाइंस आपके लुक के साथ खूब जंचेंगे। मार्केट में बूट्स के कई स्टाइल आसानी से मिल जाते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का चुनाव कर सकती हैं। सही बूट्स पहनने से आपका लुक और भी स्टाइलिश व आकर्षक दिखेगा। खरीदते समय पैरों के साइज के साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि आपको हील्स चाहिए या फ्लैट, ताकि आपका ओवरऑल लुक परफेक्ट नजर आए।
लॉन्ग बूट्स करें स्टाइल
सर्दियों के दौरान आपको शॉर्ट स्कर्ट या वन पीस ड्रेस पहन रही हैं, तो ऐसे में आप लॉन्ग स्कर्ट को वियर कर सकते हैं। स्कर्ट पर बूट्स पहनने के बाद स्टाइलिश दिख सकते हैं और लुक भी बोल्ड नजर आता है। इसलिए आप लॉन्ग बूट्स को स्टाइल कर सकती है। आपको वेलवेट और लेदर दोनों ही तरह से आपको मिल जाएंगे। अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से आप बूट्स को खरीद सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं।
लेस डिजाइन वाले बूट्स करें स्टाइल
आजकल लेस डिजाइन वाले बूट्स काफी ट्रेड्स में चल रहे हैं। इस तरह के बूट्स पहनने के बाद लुक एकदम मस्त लगता हैं। ऐसे में इसे आप जींस से लेकर स्कर्ट या किसी ड्रेस के साथ आसानी से पियर कर सकती हैं। इस तरह के बूट्स आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर से ले सकती हैं। यह बूट्स आपके लुक को शानदार बना देंगे।