एक्स को ‘भारत में नंबर 1 न्यूज़ ऐप’ बताने वाले पोस्ट पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया

By रितिका कमठान | Apr 22, 2025

स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के शेयर होते ही फिर से चर्चा तेज हो गई है। इस पोस्ट में एलन मस्क ने ये दावा किया है कि प्लेटफॉर्म भारत में “ऐपस्टोर पर # 1 समाचार ऐप” के तौर पर सामने आया है। 

 

इस मामले पर एक एक्स यूजर ने प्लेटफॉर्म पर लिखा कि "ब्रेकिंग: एक्स अब भारत में ऐपस्टोर पर #1 समाचार ऐप है।" आमतौर पर इस एक्स यूजर को एलन मस्क से कई सवालों के जवाब भी मिलते रहे है। एक्स यूजर ने भारत के धव्ज का वीडियो भी शेयर किया है। एलन मस्क ने सिर्फ एक वर्ड लिखते हुए इसे शेयर कर लिखा, "कूल"।

 

सोशल मीडिया पर आए ये रिस्पॉन्स

एलन मस्क की टिप्पणी के बाद कई अन्य यूजर्स ने भी फीडबैक दिया है। यूजर्स ने सफलता जश्न मनाया है। वहीं कई अन्य भारतीय यूजर्स के लिए जियोब्लॉकिंग या आईपी प्रतिबंध की मांग भी की गई है। इसका मुख्य कारण सांस्कृतिक मतभेद और ऑनलाइन संवाद पर तनाव मुख्य कारण है। 

 

मस्क-मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने इससे पहले 18 अप्रैल को ही कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इस दौरान दोनों के बीच अंतरिक्ष, नवाचार, प्रौद्योगिकी और गतिशीलता क्षेत्र को लेकर चर्चा भी हुई थी। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी