एलन मस्क ने जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2021

टेस्ला इंक और स्पेसएख्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनसे पहले यह ताज अमेजन  इंक के मालिक जेफ बेजोस के पास थी। एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डाॅलर से अधिक हो गई, जो अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डाॅलर से एक बिलियन डाॅलर ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें: किस्सा उस मीटिंग का जिसके बाद लिखी गई जैक मा की तबाही की कहानी

ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स में पहले स्थान पर आने के बाद इलेक्ट्ररिक कार बनाने वाली मस्ककी कंपनी टेस्ला के शेयर 4.8 प्रतिशत तक बढ़ गए। यह इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची है। बेजोस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। एलन मस्क का जन्म दक्षिक्ष अफ्रीका में हुआ। महज 17 वर्ष की उम्र में ही कनाडा आ गए। एलन के पिता के साथ ज्यादा जुड़ाव नहीं था। एलन के बारे में कहा जाता है कि वो हर सेकेंड में 67 लाख रुपये कमाते हैं। इसके बावजूद नये आइडिया उनके मन में उफान मारते रहते हैं।  


प्रमुख खबरें

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस

अमेरिकी संसद की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पैलोसी के पति पर हमले के दोषी को 30 साल की सजा