पठानी सूट में पाकिस्तान की सड़कों पर नजर आए एलन मस्क! वायरल हो रही है ये तस्वीर

By अभिनय आकाश | Mar 28, 2023

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई ने ऐसी चोट मारी है। गरीब से लेकर अमीर तक परेशान है। इसके खिलाफ कुछ लोग सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिये सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान में एक मीम जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसमें टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को पठानी सूट में सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया है। कुछ इसे सस्ता एलन मस्क तो कुछ एलन खान बताकर शेयर कर रहे हैं। रमजान का पाक महीना शुरू होते ही पड़ोसी मुल्क में खाने-पीने की चीजों के दामों में आग लग गई है। 

इसे भी पढ़ें: आटे के लिए Angry हुआ Hungry पाकिस्तान, भूख से लुटेरी बनी अवाम, एक-एक बोरी के लिए भिड़े 6-6 लोग

रेडिट पर पहली बार दिखाई देने के बाद भूरे रंग के कुर्ता सलवार में एक कोट के साथ आदमी की तस्वीर वायरल हो गई, और कुछ नेटिज़न्स को संदेह है कि यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से बनाया गया एक नकली इमेज हो सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी व्यक्ति एलन मस्क की तरह दिखने वाला है या क्या तस्वीर एआई के माध्यम से उत्पन्न की गई है, इस खोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत रुचि पैदा की है। कई प्रशंसकों ने दोनों पुरुषों के बीच समानता पर आश्चर्य व्यक्त किया है, जबकि अन्य ने संदेह व्यक्त किया है। 

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं