उड़ने वाली कार देखने का सपना होगा सच, Elon Musk साल के अंत तक पेश करेंगे फ्लाइंग कार

By एकता | Nov 02, 2025

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक धमाकेदार खुलासा किया है। उनका दावा है कि वह साल के अंत से पहले एक उड़ने वाली कार के प्रोटोटाइप का लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने इसे इतिहास का सबसे अविस्मरणीय उत्पाद लॉन्च बताया है।


जो रोगन पॉडकास्ट में खुलासामस्क ने यह बड़ा खुलासा शुक्रवार को 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट में अपनी उपस्थिति के दौरान किया। बातचीत तब शुरू हुई जब रोगन ने टेस्ला की लंबे समय से अटकी दूसरी पीढ़ी की रोडस्टर कार के बारे में पूछा, जिसका लॉन्च लक्ष्य 2020 था।

 

इसे भी पढ़ें: सरकारी विमान के निजी इस्तेमाल पर घिरे FBI निदेशक Kash Patel, एजेंसी बोली- 'करदाताओं के पैसे बचाए'


रोडस्टर के सवाल का जवाब देने के बजाय, मस्क ने धीरे-धीरे चर्चा को अपनी नई और बड़ी महत्वाकांक्षा की ओर मोड़ दिया। मस्क ने कहा, 'हम प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के करीब पहुंच रहे हैं। मैं एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि यह उत्पाद डेमो अविस्मरणीय होगा।'


रोगन ने जब उत्सुकता से पूछा कि यह अविस्मरणीय क्यों होगा, तो मस्क ने कहा, 'चाहे यह अच्छा हो या बुरा, यह अविस्मरणीय होगा।' मस्क ने इस तकनीक को 'पागलपन भरा' बताते हुए कहा कि अगर आप सभी जेम्स बॉन्ड कारों को मिलाकर देखें, तो यह उससे भी ज्यादा पागलपन भरा होगा।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी दबाव के आगे झुके कनाडा के PM Mark Carney, विवादित विज्ञापन पर ट्रंप से मांगी माफी


उड़नें वाली कार के विचार पर जोर देने के लिए, मस्क ने अपने दोस्त और उद्यमी पीटर थील का जिक्र किया। मस्क ने कहा, 'मेरे दोस्त पीटर थील ने एक बार कहा था कि भविष्य में उड़ने वाली कारें होंगी, लेकिन हमारे पास उड़ने वाली कारें नहीं हैं।'


मस्क ने संकेत दिया, 'मुझे लगता है कि अगर पीटर उड़ने वाली कार चाहते हैं, तो हमें एक खरीदनी चाहिए,' जिससे यह साफ हो गया कि टेस्ला इस अवधारणा पर काम कर रही है। मस्क ने उम्मीद जताई कि वह 'साल के अंत से पहले' उड़ने वाली कार का प्रदर्शन कर पाएंगे।


उन्होंने वाहन के डिजाइन (जैसे पंखों) के बारे में कोई भी विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि वह 'अनावरण से पहले अनावरण नहीं कर सकते।' मस्क की इन टिप्पणियों ने दुनिया भर में उत्सुकता बढ़ा दी है कि टेस्ला का अगला 'सबसे यादगार उत्पाद अनावरण' क्या होगा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील