अब आप X पर सर्च कर सकते हैं जॉब, LinkedIn जैसा काम करेगा एलन मस्क का प्लेटफॉर्म

By Kusum | Aug 21, 2023

दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से अब आप नौकरी भी सर्च कर सकते हैं। जी हां, X के सीईओ एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत जल्द लिंक्डइन (LinkedIn) की तर्ज पर यूजर्स को नौकरी मुहैया कराने में मदद करेगा। 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्स हैंडल पर यूजर्स के लिए जॉब सर्च करने का फीचर शुरू किया जा रहा है। एक्स हैंडल पर जॉब सर्च फीचर को लाए जाने की हिंट एलन मस्क से भी मिल चुकी है। मस्क ने इस बारे में इसी साल के मई महीने में हिंट दिया था कि, प्लेटफॉर्म पर जल्द नौकरी खोजने की सुविधा मिल सकती है। 


रिपोर्ट्स की माने तो वेरिफाइड संस्थानों को उनके प्रोफाइल के लिए पांच जॉब पॉजिशिन को ऐड करने की सुविधा मिलेगी। एक्स न्यूज को कवर करने वाले एक पेज पर पोस्ट किया गया है कि, एलन मस्क की एआई कंपनी ने @XHiring पर जॉब लिस्टिंग को पोस्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी ये वेब पर उपलब्ध है और केवल अमेरिका के लिए ही विजिबल है। 


प्रमुख खबरें

High Court ने जम्मू में 13 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत की CBI जांच का आदेश दिया

अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मेस्सी के इवेंट से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

PM Modi को ‘धमकी’ देने के मामले में Rijiju ने राहुल, खरगे से माफी मांगने को कहा

Jammu में वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक साल से था फरार