By Ankit Jaiswal | Jan 18, 2026
एलन मस्क और ओपनएआई के बीच चल रहा विवाद अब खुली कानूनी जंग का रूप लेता दिख रहा है। बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन को लेकर एक तरह की सार्वजनिक चेतावनी दी है और संकेत दिए हैं कि आने वाला ट्रायल कई चौंकाने वाले खुलासे करेगा।
मौजूद जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। उस पोस्ट में दावा किया गया था कि ओपनएआई के खिलाफ चल रहे मुकदमे में मस्क के जीतने की संभावना 57 प्रतिशत है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि हालिया कोर्ट दस्तावेज़ों में ओपनएआई के अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वह संगठन को “फॉर-प्रॉफिट” मॉडल में बदलना चाहते थे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि वह ट्रायल शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और डिस्कवरी प्रक्रिया तथा गवाही लोगों की सोच से कहीं ज्यादा चौंकाने वाली होगी। मस्क के इस बयान को ओपनएआई और उसके नेतृत्व के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि एलन मस्क ओपनएआई के सह-संस्थापकों में शामिल रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने अपने मूल गैर-लाभकारी उद्देश्य से भटककर व्यावसायिक रास्ता अपनाया और इस प्रक्रिया में उन्हें गुमराह किया गया। मस्क का कहना है कि ओपनएआई को मानवता के हित में एआई विकसित करने के लिए बनाया गया था, न कि मुनाफे के लिए।
वहीं इस पूरे विवाद पर ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉल नोट्स साझा करते हुए दावा किया कि एलन मस्क तथ्यों को चुनिंदा तरीके से पेश कर रहे हैं। ऑल्टमैन के अनुसार, मस्क खुद ओपनएआई के लिए एक नया ढांचा चाहते थे और बहुमत नियंत्रण की मांग कर रहे थे, जिस पर संगठन के अन्य संस्थापकों के साथ लंबी चर्चा हुई थी।
ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि एक बातचीत के दौरान मस्क ने मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर बसाने के लिए 80 अरब डॉलर जुटाने और एजीआई पर पूर्ण नियंत्रण की इच्छा जताई थी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि भविष्य में उनके बच्चे इस तकनीक को नियंत्रित कर सकते हैं। ऑल्टमैन के मुताबिक, यह संदर्भ समझना जरूरी है ताकि पूरे विवाद की पृष्ठभूमि साफ हो सके।
इस बीच, एक और अहम घटनाक्रम में एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट से करीब 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मांग जनवरी 2026 में अदालत में दाखिल की गई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एक संघीय न्यायाधीश ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें वे जूरी ट्रायल से बचना चाहते थे।
मस्क के वकील का कहना है कि ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट ने जो कथित अनुचित लाभ कमाया है, वह मस्क के शुरुआती निवेश से कहीं अधिक है और अब वह राशि लौटाई जानी चाहिए। कुल मिलाकर, यह मामला अब केवल एआई कंपनी के ढांचे तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि भविष्य की तकनीक, नियंत्रण और नैतिकता से जुड़े बड़े सवालों को भी सामने ला रहा है, जिनका असर आने वाले समय में और गहराने की संभावना है।