Elon Musk's Neuralink: इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मिली मंजूरी, साल के अंत तक पूरा होगा पहला ट्रायल

By Kusum | Sep 20, 2023

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने पर काम कर रही है ताकि ह्यूमन ब्रेन को मशीन से ऑपरेट कर सके। पिछले महीने मस्क की कंपनी न्यूरालिंक को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी FDA ने क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी थी। अब ये खबर सामने आ रही है कि, कंपनी इस साल के अंत तक पहला ह्यूमन ट्रायल पूरा कर सकती है। 


वहीं कंपनी के को-फाउंडर एलन मस्क ने एक इवेंट के दौरान कहा कि ह्यूमन ट्रायल इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने लोगों में इसका प्रयोग किया जाएगा और ये कितने समय तक चलेगा। 


अगर इसमें मस्क की कंपनी को सफलता मिलती है तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं इस प्रयोग से उन लोगों को फायदा होगा जो पैरालाइज, नेत्रहीन, मेमोरी लॉस और न्यूरो संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं। फिलहाल, अगर ये ट्रायल सफल भी रहा तो भी मस्क की कंपनी को इसका कमर्शियल लाइसेंस लेने में अभी एक दशक से ज्यादा का समय लगेगा और वे इसके बाद ही कंप्यूटर चिप को इंसानों के दिमाग में लगा पाएंगे।  

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी