श्री श्री रविशंकर के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, तमिलनाडु के इरोड में उतारा गया, ये रही वजह

By अभिनय आकाश | Jan 25, 2023

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। रिपोर्टों के अनुसार श्री श्री रविशंकर चार अन्य लोगों के साथ एक निजी हेलिकॉप्टर से बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहे थे। अत्यधिक कोहरे, खराब दृश्यता और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को आज सुबह 10:40 बजे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 11:30 बजे, 50 मिनट के इंतजार के बाद आसमान काफी साफ हो गया और हेलीकॉप्टर ने एक बार फिर उड़ान भरी।

इसे भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी को लगता है कि कांग्रेस को कभी दो-तिहाई बहुमत मिलेगा: भाजपा

हेलिकॉप्टर खुले मैदान और धुंध भरे मौसम में लैंड करता है। इमरजेंसी लैंडिंग होते ही ग्रामीण स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। श्री श्री रविशंकर को उनकी टीम के साथ स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत करते देखा गया। 50 मिनट तक स्टैंडबाय पर रहने के बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। 

प्रमुख खबरें

IMF ने पाकिस्तान को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की तत्काल मंजूरी दी

Astrology Upay: इन दालों का दान करने से शुभ फलों की होगी प्राप्ति, चमक सकता है आपका भाग्य

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती उत्पादों की मांग

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, भारत के निर्माण में लगे हुए हैं PM Modi, विपक्ष ने किया लूटने का काम