Nirmala Sitharaman ने स्थानीय भाषा सीखने पर दिया जोर, कहा- लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कर्मचारियों को सीखनी होगी अतिरिक्त भाषा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2023

चेन्नई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नौकरी के लिये चयनित और जरूरत के अनुसार अन्य राज्यों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को स्थानीय सीखनी चाहिए। इससे वे लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। सीतारमण ने रोजगार मेले में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उम्मीदवारों को तमिलनाडु स्थित सार्वजनिक उपक्रमों में नौकरी के लिये आवेदन करने को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने केंद्र के रोजगार मेले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अक्टूबर, 2022 से इसका आयोजन कर रही है और अबतक लगभग 10 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देशभर में 51,000 नियुक्ति पत्र डिजिटल तरीके से उम्मीदवारों को दे रहे हैं। तमिलनाडु से 553 लोगों को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या बैंक में चयन के बाद उम्मीदवारों की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं की डिलिवरी में सुधार के लिये स्थानीय सीखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषाओं के जरिये ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दी जा सकती है। सीतारमण ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को कर्नाटक में नौकरी मिली है तो उसे कन्नड़ सीखनी चाहिए। यदि वह तमिलनाडु में तैनात है, तो उसे तमिल सीखनी चाहिए। उम्मीदवारों को स्थानीय का ज्ञान नहीं होने के कारण, सेवा आपूर्ति में ढिलाई आ रही है। नियुक्ति पत्र राजपत्रित और अराजपत्रित दोनों श्रेणी के कर्मचारियों को दिये गये हैं।

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट