By रेनू तिवारी | Mar 09, 2022
साल 2020 में बिहार के एक छात्र ने दावा किया था कि उसके पिता का नाम इमरान हाशमी है और मां का नाम सनी लियोन। बिहार के एक कॉलेज के छात्र ने दोनों का नाम अपने एडमिट कार्ड में अपने माता-पिता के रूम में लिखा। मीडिया में जब यह खबर लीक हुई तो सुर्खियां बन गयी। दावा तो यह पूरी तरह फर्जी था लेकिन इस खबर ने एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोन का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्टर ने इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी।
बिहार के मुजफ्फरपुर के धनराज महतो डिग्री कॉलेज के छात्र पर ने दावा किया कि वह इमरान हाशमी सनी लियोन उसके माता-पिता हैं। यह दावा 20 वर्षीय कुंदन कुमार ने किया था, जो बीए सेकेंड इयर का छात्र है। इस दावे पर पहले तो सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सनी ने एडमिट कार्ड की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया- यह बच्चे awsome है बड़े सपने देखने का यह सही तरीका है। इसके अलाव इमरान हाशमी ने दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं कसम खाता हूँ कि वह मेरा बच्चा नहीं है।"
दोनों के फनी कमेंट ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। मुजफ्फरपुर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारी एडमिट कार्ड के बारे में पता चलने के बाद हतप्रभ रह गए, जो अब ऑनलाइन वायरल हो गया है। परीक्षार्थी कुंदन कुमार जिले के मीनापुर प्रखंड में स्थित विश्वविद्यालय से संबद्ध धनराज महतो डिग्री कॉलेज का छात्र है।