इमरान खान को भारत की दो टूक, कहा- पहले अपने अंदरूनी मामलों को देखें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

नयी दिल्ली। भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को ‘बेहद खेदजनक’ बताया और कहा कि दूसरे देश के आंतरिक मामले में बयानबाजी करने की बजाए इस्लामाबाद को अपनी सरजमीं पर सक्रिय आंतकवादी ठिकानों को ध्वस्त करना चाहिए। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इमरान के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आतंक तथा हिंसा को समर्थन देकर बातचीत पर पाकिस्तान का धोखेबाजी भरा रूख पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है।

 

यह भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए: इमरान खान

 

इमरान ने क्या कहा था?

 

कश्मीर में हिंसा पर खान ने सोमवार को कहा कि वक्त आ गया है कि भारत को यह समझना चाहिए कि उसे कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कश्मीर की जनता की इच्छा के अनुरूप बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान से मोहब्बत के कारण मेरा परिवार भारत से यहां आया: शरीफ

 

खान ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा.....बेगुनाह कश्मीरियों की हत्या के नए चक्र की कड़ी निंदा करता हूं।’’ इस पर कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व को अपने अंदरूनी मामलों को देखना चाहिए और अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

 

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

Badtameez Gill में नजर आएंगी Vaani Kapoor, नवजोत गुलाटी करेंगे फिल्म का निर्देशन

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल