Howrah station पर ईएमयू ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई नुकसान नही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023

कोलकाता। दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बताया कि ईएमयू लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण रविवार को हावड़ा स्टेशन पर कुछ समय के लिए सामान्य ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हावड़ा स्टेशन के नए कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म संख्या 19 में प्रवेश करते समय 38908 अमता-हावड़ा ईएमयू लोकल सुबह करीब 9.45 बजे पटरी से उतर गई।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi रविवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

अधिकारी के मुताबिक, पटरी से उतरे डिब्बे को फिर से पटरी पर लाने और सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए तत्काल एक राहत वाहन को रवाना किया गया। हावड़ा स्टेशन में दुर्घटना के कारण, एसईआर ने तीन एक्सप्रेस ट्रेन-18044 भद्रक-हावड़ा बाघाजतिन एक्सप्रेस, 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमोनी एक्सप्रेस का संचालन संतरागाछी स्टेशन पर समाप्त करने का निर्णय लिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे की कुछ लोकल ट्रेन विलंबित हुईं।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया