रांची के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय-सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के उग्रवादियों के बीच रविवार रात भीषण मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची के बुडमू प्रखंड के सुमो जंगल में रविवार रात आठ बजे के आसपास उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान पर थे। अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल जैसे ही इलाके में पहुंचे टीएसपीसी के उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “दोनों तरफ से करीब 50 राउंड गोलियां चलीं।

बाद में उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हमने घटनास्थल से 777 आईएनएसयूएस गोलियां, सात वॉकी-टॉकी और आठ वॉकी-टॉकी चार्जर बरामद किए हैं।” कौशल ने बताया कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और झारखंड जैगुआर की एक टीम को इलाके में तलाशी अभियान चलाने के लिए रवाना किया गया है। पुलिस के मुताबिक, रांची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर विक्रम गांझू की टीम इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां डेरा डाले हुए है।

इसे भी पढ़ें: Tripura माकपा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होने पर मबशर अली को ‘‘गद्दार’’ करार दिया

पुलिस ने बताया कि सूचना पर एसएसपी ने एक टीम गठित की और उसे उग्रवादियों की तलाश के लिए भेजा। इससे पहले, 23 जनवरी की रात को रांची जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अलग हुए प्रतिबंधित समूह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक एरिया कमांडर मारा गया था।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana