Operation Chhatru in Kishtwar | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, चारों तरफ से घेरा गया

By रेनू तिवारी | Nov 05, 2025

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय में शुरू किए गए एक खुफिया आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों का छत्रू सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ।’’ इसमें कहा गया, ‘‘अभियान अभी जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू हुआ। सूचना के आधार पर, भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने तड़के तलाशी अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना विधायक का 'मराठी मां, उत्तर भारतीय मौसी' वाला बयान बना आफत, चौतरफा विरोध पर झुके विधायक प्रकाश सुर्वे

 

सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। यह समूह कथित तौर पर कई महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है और सुरक्षा बल उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहे थे।

इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर ‘बहुत सकारात्मक’ महसूस करते हैं ट्रंप, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव का बयान

 

किश्तवाड़ के ऊँचाई वाले इलाकों में स्थित छत्रू इलाके में पिछले एक साल में छिटपुट आतंकवादी गतिविधियाँ देखी गई हैं, और सुरक्षा बलों ने हाल के महीनों में आतंकवाद-रोधी अभियानों को तेज़ कर दिया है।

अभियान जारी रहने के कारण आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। 

 

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज