By रेनू तिवारी | Jan 08, 2026
गुरुवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा की गई मुठभेड़ के बाद दिल्ली के बवाना इलाके में तनाव फैल गया। यह ऑपरेशन कुख्यात राजेश बवानिया गैंग के सदस्यों को निशाना बनाकर किया गया था, जो लंबे समय से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नज़र में था।
इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस का सामना बवानिया गैंग के एक जाने-माने साथी अंकित मान से हुआ। गोलीबारी में उसे गोली लगी। संक्षिप्त लेकिन तीव्र गोलीबारी के बाद पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे काबू में कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और स्थिति के अनुसार आगे की जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले 5 जनवरी को दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में 69 गोलियां दागकर एक डेयरी मालिक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के मुख्य ‘शूटर’ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदोरा ने बताया कि 30 नवंबर को रतन लाल लोहिया की उनकी डेयरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनके शरीर पर 69 गोलियों के निशान थे। पुलिस के अनुसार, हमलावर लोहिया के डेयरी पहुंचने से लगभग आधा घंटा पहले से ही वहां इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वह पहुंचे, उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं।
मामले में गिरोह की संलिप्तता की आशंका को देखते हुए इसे जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हत्या संपत्ति विवाद से जुड़ी बदले की कार्रवाई हो सकती है। मृतक के बेटे दीपक को पिछले वर्ष व्यवसायी अरुण लोहिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि आया नगर की यह घटना रणदीप भाटी और नीरज फरीदपुरिया गिरोह द्वारा बदले की कार्रवाई तो नहीं है। उसने बताया कि मंगलवार को पुलिस को द्वारका इलाके में आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली।