By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2016
चटगांव। बेन स्टोक्स ने तीन गेंद के भीतर बांग्लादेश के आखिरी दो विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने मेजबान को पहले क्रिकेट टेस्ट में 22 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत से वंचित कर दिया। बांग्लादेश को इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के लिये 33 रन की जरूरत थी जो नौ प्रयासों में उसकी पहली जीत होती।
बांग्लादेश ने रविवार के स्कोर में 10 रन और जोड़े लेकिन 20 मिनट के खेल में 263 रन पर टीम आउट हो गई। शब्बीर रहमान 64 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोक्स ने तैजुल इस्माल को 16 रन पर पगबाधा आउट किया। इसके दो गेंद बाद शफीउल इस्लाम खाता खोले बिना पगबाधा आउट हो गए। स्टोक्स ने मैच में छह विकेट लिये और दूसरी पारी में 85 रन भी बनाये जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरा और आखिरी टेस्ट 28 अक्तूबर से ढाका में शुरू होगा।