By Kusum | Jul 28, 2025
भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। पांचवां मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में 31 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
वहीं पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन की वापसी हुई है। ओवर्टन इस सीरीज में पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वे सरे के लिए काउंटी मैच खेल सकें। अब 31 साल के ओवर्टन की फिर से टीम में एंट्री हुई है।
बता दें कि, जेमी ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उनके नाम पर 2 विकेट और 97 रन दर्ज हैं। ओवर्टन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का काफी अनुभव है। ओवर्टन ने अब तक 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.23 की औसत 237 विकेट चटकाए हैं। साथ ही 21.82 के एवरेज से 2401 रन भी बनाए हैं।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जो टंग, क्रिस वोक्स।