Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

By Ankit Jaiswal | Dec 15, 2025

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग ग्यारह की पुष्टि कर दी है। बता दें कि सीरीज में लगातार दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लिश टीम इस मुकाबले को जीतकर एशेज में अपनी चुनौती को ज़िंदा रखना चाहती है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, जिसमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर करते हुए जोश टंग को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बेन स्टोक्स इस टेस्ट में भी टीम की कमान संभालेंगे, जबकि विल जैक्स को ब्रिसबेन टेस्ट के बाद एक बार फिर अंतिम एकादश में बरकरार रखा गया है।


गौरतलब है कि जोश टंग के लिए यह मुकाबला खास है, क्योंकि वह जुलाई में द ओवल में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट के बाद पहली बार इंग्लैंड के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उस मैच में इंग्लैंड को बेहद करीबी मुकाबले में छह रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टंग ने अपनी गति और आक्रामक गेंदबाजी से प्रभावित किया था।


28 वर्षीय तेज गेंदबाज अब तक खेले गए छह टेस्ट मैचों में 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। खास बात यह है कि इनमें से पांच विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इकलौते टेस्ट में लिए थे, जिससे टीम प्रबंधन को उनसे एक बार फिर अहम योगदान की उम्मीद है।


इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी, जबकि मध्यक्रम में जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स से स्थिरता और आक्रामकता दोनों की अपेक्षा रहेगी। विकेटकीपर के रूप में जैमी स्मिथ को मौका दिया गया है, वहीं गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स के साथ जोश टंग की जोड़ी अहम भूमिका निभाने वाली है।


बता दें कि एशेज सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 0-2 से पीछे चल रहा है। पहले टेस्ट में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा टेस्ट गाबा में भी मेजबान टीम ने समान अंतर से अपने नाम किया। अब एडिलेड टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसके बाद मेलबर्न और सिडनी में दो और मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा माना जा रहा हैं।


प्लेइंग ग्यारह: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कैप्टन), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची