सड़क हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, CM शिवराज ने जताया शोक

By सुयश भट्ट | Dec 30, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं। नेशनल हाइवे 59ए बैतूल-इंदौर पर तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद इस सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है। परिवार के पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। 

दरअसल घटना बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास का है। जहां तड़के सुबह करीब 3 बजे कार हाइवे के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस कार में 6 लोग सवार थे। जिसके बाद घटना स्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना का कहर जारी, ग्वालियर में 3 बच्चें भी कोरोना की चपेट में 

मरने वालों की पहचान गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी शोभा राजकुमार, अनिल श्रीराम निवासी इंदौर, उनकी पत्नी हेमलता, बेटा निशांतु अनिल शामिल है। जबकि दीपा बलवंत गंभीर रूप से घायल है।  जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि यह परिवार हरदा के टेमागांव से शादी समारोह से भडुस लौट रहा था। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताते हुए ट्वीट भी किया है।

इसे भी पढ़ें:कालीचरण महाराज के समर्थन में उतरी हिंदू महासभा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का करेगी पुतला दहन 

मुख्यमंत्री ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress