पूरा देश गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने की तैयारी में है: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

थानेसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार सिख गुरु गुरु नानक देव की 550वीं जयंती विश्वभर में मनाने के लिए सभी प्रबंध कर रही है। प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा,‘‘पूरा देश गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने की तैयारी में है और केन्द्र इसे विश्वभर में मनाने का इंतजाम कर रहा है।’’उन्होंने कहा,‘‘मुझे प्रसन्नता है कि करतारपुर गलियारा(परियोजना) पूरा होने वाला है।’’

मोदी ने अपनी रैली में कहा कि उनकी सरकार को सात दशक पहले हुई ‘राजनीतिक और रणनीतिक गलती’ को काफी हद तक सुधारने का अवसर मिला।उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि प्रकाशपर्व उल्लास लाएगा।’’ गौरतलब है कि करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा। यह गलियारा गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। मोदी ने राफेल सौदे का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘पता नहीं कांग्रेस नेताओं को क्या हो जाता हे। देशवासियों को खुशी देने वालों मुद्दों पर वे परेशान हो जाते हैं।’’

प्रमुख खबरें

रेसलर अमन सहरावत का छलका दर्द, कहा- एक और ट्रायल की चिंता करूं या ओलंपिक की तैयारी

सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्र को बांट रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : Farooq Abdullah

Maharashtra : सचिन तेंदुलकर के आवास पर तैनात कांस्टेबल ने खुदकुशी की

Arjun Kapoor ने अपनी 20वीं फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग पूरी की, इसे करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर बताया