कोयली-सांगानेर पाइपलाइन विस्तार परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) को कोयली-सांगानेर पाइपलाइन परियोजना (केएसपीएल) के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। इसके तहत इसकी मौजूदा 46 लाख टन वार्षिक क्षमता को बढ़ाकर 60 लाख टन वार्षिक किया जाना है। इस पर 273.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस विस्तार के तहत वडोदरा, पाली और अन्य संबद्ध सुविधाओं पर पंपिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जाएगी।

यह पाइपलाइन गुजरात के कोयली से लेकर राजस्थान के सांगानेर के बीच स्थित है।अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने केएसपीएल पर इंडियन ऑयल के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।’’कंपनी को यह मंजूरी कुछ निश्चित शर्तों के तहत दी गई है। इसकी अनुमानित लागत 273.23 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

सभी माफियाओं पर बुलडोजर चलाए जाने चाहिए, कफ सिरप रैकेट को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल

पूर्वोत्तर बनेगा एविएशन हब! PM मोदी ने किया सबसे बड़े एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

Dhurandhar का अब 1000 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर मार्च, नए हिंदी सिनेमा का दौर शुरू?

गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार को श्रद्धांजलि, पंजाब CM मान ने सिख शहीदी सप्ताह का किया ऐलान