एर्दोआन ने नए संविधान के लिए कानूनी विशेषज्ञों की नियुक्ति की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक नए संविधान पर काम शुरू करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त की है। उनके आलोचकों का कहना है कि इससे वह 2028 में अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी सत्ता में बने रह सकते हैं।

साल 2014 से तुर्किए के राष्ट्रपति के रूप में नेतृत्व कर रहे एर्दोआन इससे पहले एक दशक से अधिक समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने एक नए संविधान की वकालत की है और दलील दी है कि वर्तमान संविधान जिसे 1980 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद तैयार किया गया था अब पुराना हो चुका है और इसमें कई बार संशोधन के बावजूद इसमें सैन्य प्रभाव के तत्व बरकरार हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM