इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2023

इथियोपिया के हायले लेमी और आंचलेम हेमानोट ने रविवार को यहां मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा 15,000 डॉलर का बोनस भी हासिल किया। ओलंपियन गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे। उनके बाद मान सिंह उनसे 17 सेकेंड पीछे रहे और फिर कालीदास हिरावे भारतीयों में तीसरे नंबर पर आये।

विश्व एथलेटिक्स गोल्ड स्तर की रोड रेस के 18वें चरण में 55,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें भारतीय महिलाओं में छवि यादव (2:50:35) ने मैराथन पदार्पण में शानदार जीत दर्ज की। लेमी ने पुरूष रेस में 2:07:32 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। कीनिया के फिलेमोन रोनो (2:08:44) दूसरे और इथियोपिया के हेलू जेवडु (2:10:32) तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पहली बार पोडियम पर रहने वाली खिलाड़ी 2:25:00 सेकेंड से कम का समय निकाल पायीं। हेमानोट ने 2:24:15 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद तुसा (2:24:22) भी कीनिया की वैलेंटाइन किपकेटर के 2013 से चले आ रहे पिछले कोर्स रिकॉर्ड 2:24:33 सेकेंड से बेहतर करने में सफल रहीं।

प्रमुख खबरें

Nitish Bharadwaj Birthday: अभिनय ही नहीं राजनीति में नीतीश भारद्वाज ने बनाई अपनी पहचान, श्रीकृष्ण से है खास कनेक्शन

Delhi में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान

Prime Minister Modi ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत आज हो रही खत्म, फिर जाना होगा Tihar Jail, 21 दिन बाद होंगे सलाखों के पीछे