यूक्रेन को और अधिक सैन्य मदद मुहैया कराएगा यूरोपीय यूनियन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2022

वर्सलीज|  यूरोपीय यूनियन (ईयू) के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वे यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाकर उसपर दबाव बनाते रहेंगे। इसके अलावा यूक्रेन को दिये जा रहे सैन्य सहयोग में इजाफा किया जाएगा।

ईयू के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल ने कहा कि वर्सलीज में हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में 27 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वे यूक्रेन को सैन्य मदद देने के लिये बनाए गए कोष में 500 मिलियन यूरो का अतिरिक्त सहयोग देने पर विचार करेंगे।

रूस ने शुक्रवार को पहली बार यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में हवाई अड्डों के निकट हमला किया है और उसके सैनिक राजधानी कीव पर दबाव बना रहे हैं। बोरेल ने कहा, मैंने हमारे योगदान को दोगुना करने का प्रस्ताव रखा है। हम ये सब करने जा रहे हैं।

मुझे विश्वास है कि प्रस्ताव को आज सुबह मंजूरी दे दी जाएगी। और इस काम को तत्काल अंजाम दिया जाएगा। इससे पहले ईयू ने यूक्रेन की सैन्य मदद के तौर पर 450 मिलियन यूरोप देने पर सहमति जतायी थी।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत