साधारण से साधारण कुर्ता भी दिखेगा स्टाइलिश, तो जान लें कौन से फुटवियर करें मैच

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 02, 2025

आमतौर पर महिलाएं आउटफिट में मस्त दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करती है। फिर चाहे वेस्टर्न कपड़े पहन लें या फिर सिंपल से सूट। दरअसल, किसी भी प्रकार के कपड़े को पहनने के साथ इसकी स्टाइलिंग करना सबसे ज्यादा जरुरी होता है। आपके सिंपल से लुक में भी जान डाल देंगी। यदि आप डेली वियर में सलवार कुर्ता या कुर्ता पलाजो पहनकर भी अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो जान लें कि कौन से फुटवियर कुर्ते के साथ नहीं पहनने चाहिए। आइए आपको बताते हैं कुर्ते के साथ कौन से फुटवियर पहनने चाहिए और कौन से नहीं।

कुर्ते के साथ कौन-से फुटवियर पहनें


सलवार कुर्ते में स्टाइलिश और जबरदस्त लुक पाने के लिए आप इन प्रकार के फुटवियर को जरुर पहनें।


- ब्लॉक हील्स

- मोजरी

- म्यूल्स

- क्लोज प्वाइंटेड टो हील्स या फ्लैट

- स्लीक स्ट्रैप सैंडल्स


सलवार कुर्ते के साथ इन फुटवियर को भूलकर भी ना पहनें


- ग्लैडिएटर

- ब्रॉड स्ट्रैप फुटवियर

- फ्लिप फ्लॉप चप्पल

- फ्लैट वेजेज

- पीप टो सैंडल्स

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर