AC Car तो सभी को पसंद है पर क्या आपको इसे चलाने का तरीका पता है?

By अंकित सिंह | Sep 30, 2023

भारत की शहरी आबादी को देखें तो लगभग हर घर में कार की मौजूदगी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार की तादाद धीरे-धीरे बढ़ रही है। निजी काम के लिए कार बेहद ही आरामदायक है। गर्मियों के मौसम में बाइक की तुलना में ज्यादातर लोग कार का ही इस्तेमाल करते हैं। इसका बड़ा कारण कार में लगी एसी है। बाइक पर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। लेकिन कार में एसी लगे होने की वजह से राहत रहती है। लोग कम दूरी के लिए भी कार का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कार के इंजन को रखना चाहते हैं सालों साल सुरक्षित तो फॉलो करें यह स्टेप्स


बड़ा सवाल यही है कि क्या आपको पता है कि कार में एसी चलाने का तरीका क्या होता है? कई लोग कार स्टार्ट करने के साथ ही एसी शुरू कर देते हैं। लेकिन कुछ लोग थोड़ी दूरी तय करने के बाद एसी को स्टार्ट करते हैं। ऐसे में सवाल यही है कि इसमें से कौन सा नियम सबसे ज्यादा सही है। सबसे पहले यह जाने की जब भी कार की एसी चलाएं, उससे पहले हमेशा इंजन को थोड़ी देर पहले स्टार्ट करके रखें। पहले इंजन को गर्म होने दे, उसी के बाद एसी चलाएं। इससे एसी और इंजन की लाइफ बनी रहती है। ऐसे ही जब भी आपको कार को बंद करना हो तो उसी से पहले एसी को बंद कर दें। जब एसी बंद हो जाए तभी आपको इंजन ऑफ करना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: बिना खरीदे इन शहरों में आप दौड़ा पाएंगे Royal Enfield की बाइक्स, जानिए क्या है कंपनी का 'Rental' प्रोग्राम


इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर आपकी कार लंबे समय तक धूप में खड़ी है तो उसमें बैठने के साथ ही एसी को स्टार्ट नहीं करना चाहिए। थोड़ी देर के लिए गेट और कार की खिड़की को खोल दें ताकि उसमें का गर्म हवा बाहर निकल सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो कार में बदबू तेज हो जाती है। साथ ही साथ शुरू में एसी के स्पीड को थोड़ा काम रखना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी स्पीड को बढ़ाना चाहिए। इससे आपके कर का इंजन और माइलेज दोनों बेहतर रहता है। अचानक आप एसी को पूरी स्पीड में चलाना शुरु करेंगे तो माइलेज और इंजन दोनों पर असर पड़ता है। एसी की नियमित सर्विसिंग कराएं। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील