कोरोना से श्रमजीवी पत्रकार की मौत होने पर परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशिः नवीन पटनायक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

भुवनेश्वर।  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले श्रमजीवी पत्रकारों को 15 लाख रुपये की अनुकंपा सहायता देने की सोमवार को घोषणा की। पटनायक ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में एक बड़ा स्वास्थ्य मसला खड़ा किया है और आम जनता में जागरूकता पैदा करने में पत्रकार अहम भूमिका निभातेहैं। वे अपने पेशेवर कर्तव्यों को निभाने के लिए मुश्किल हालत में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर किसी पत्रकार की कोरोना वायरस से मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्य को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। ओडिशा सरकार के मीडिया सलाहकार मानस मंगराज ने पत्रकारों के प्रति सरकार के हमदर्दी भरे नजरिए के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर महामारी को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने का आग्रह किया था।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया