Alia Bhatt Birthday: बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं आलिया भट्ट, आज मना रहीं 31वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Mar 15, 2024

आज यानी की 15 मार्च को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार आलिया भट्ट अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। आलिया भट्ट ने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ है। अगर उनको एक कंप्लीट वुमन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। क्योंकि आलिया भट्ट न सिर्फ एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह बेटी, बहू, पत्नी और मां होने के साथ ही बिजनेस वुमेन भी हैं। आलिया भट्ट ने खुद को हर कदम पर साबित किया है। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

फेमस फिल्म निर्माता महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर 15 मार्च 1993 को आलिया भट्ट का जन्म हुआ था। पूजा भट्ट और राहुल भट्ट उनके सौतेले भाई-बहन हैं। वहीं शाहिन भट्ट उनकी बहन हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरूआती शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की है। आलिया पढ़ाई में एक एवरेज स्टूडेंट रही हैं। उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था। 


पहली फिल्म

आपको बता दें कि आलिया भट्ट काफी ज्यादा फिट और खूबसूरत हैं। लेकिन बचपन में वह काफी मोटी हुआ करती थीं। जिसके कारण उन्हें घर में सब आलू कहते थे। लेकिन फिल्म निर्माता करण जौहर ने आलिया भट्ट से उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए वजन कम करने को कहा था। इस फिल्म के लिए आलिया ने 16 किलो वजन कम किया था। जिसके बाद उनको फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया था।


डेब्यू फिल्म

अधिकतकर लोगों को लगता है कि आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उन्होंने महज 6 साल की उम्र में आलिया ने अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की आई फिल्म 'संघर्ष' में बाल कलाकार का रोल किया था। आलिया ने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल अदा किया था।


करीना कपूर की फैन हैं आलिया

ए आर रहमान के म्यूजिक स्कूल से आलिया भट्ट ने संगीत का प्रशिक्षण लिया था। बाद में आलिया ने श्यामक डावर की अकादमी से नृत्य सीखा। बता दें कि फिल्म 'हाइवे' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में उन्होंने प्लेबैक सिंगर के रूप में काम किया। वह अभिनेत्री करीना कपूर खान की फैन हैं।


बिजनेसवुमन

आलिया भट्ट ने एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन के तौर पर भी खूब कामयाबी हासिल की है। साल 2020 में पैनडेमिक के दौरान आलिया ने अपना खुद का वेंचर शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान Ed-a-Mamma नाम के फैशन लेबल को री-लॉन्च किया था। इसके अलावा वह अन्य कई इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने Phool.co, Nykaa और StyleCraker में भी इंवेस्टमेंट किया है। वर्तमान समय में एक्ट्रेस करोड़ों रुपयों की मालकिन हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Nomination| सांसदों की बैठक में मोदी ने मां पर दिया था बयान, लग गए थे रोने, LK Advani भी हुए थे हैरान

सुशील मोदी के निधन से शोक की लहर, गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, जेपी नड्डा और सीएम नीतीश रहेंगे मौजूद

केरल में एम्बुलेंस में आग लगने से मरीज की जलकर मौत

Baglamukhi Jayanti 2024: 15 मई को मनाया जायेगा मां बगलामुखी प्रकटोत्सव