जयशंकर की टिप्पणी से सरकार का झूठ बेनकाब: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

कांग्रेस ने आज विदेश सचिव एस जयशंकर की सीमापार किये जाने वाले अभियानों संबंधी टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि इससे हालिया लक्षित हमलों के बारे में भाजपा एवं मोदी सरकार का ‘‘झूठ’’ बेनकाब हो गया है। जयशंकर ने कहा था कि पूर्व में भी सीमा पर जाकर विशिष्ट लक्ष्य आधारित कम क्षमता वाले आतंकवाद निरोधक अभियान होते रहे हैं।

 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उम्मीद जतायी कि जयशंकर पर उनकी पूर्ववर्ती सुजाता सिंह की तरह सत्य बोलने एवं भाजपा के कपट को बेनकाब करने के लिए गाज नहीं गिरेगी। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार की वाकपटुता, डींग, शौर्य को विदेश सचिव ने बेनकाब कर दिया है। अमित शाह एवं पर्रिकर का झूठ बेनकाब हो गया है।’’

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उम्मीद है कि सशस्त्र बलों के शौर्य की भूमिका और भाजपा के कपट को बेनकाब करने के लिए सत्य बोलने पर विदेश सचिव जयशंकर पर सुजाता सिंह की तरह गाज नहीं गिरेगी।’’ इससे एक दिन पहले ही एक संसदीय समिति को बताया गया कि सेना ने विशिष्ट लक्ष्यों वाले सीमित क्षमता के आतंकवाद निरोधक अभियान को पूर्व में अंजाम दिया किन्तु ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने इसको सार्वजनिक किया है।

 

विदेश सचिव ने यह सूचना विदेश मामलों की संसदीय समिति को दिया जो पर्रिकर द्वारा किये गये दावों के विपरीत हैं। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ने यह टिप्पणी उस समय की जब सांसदों ने उनसे यह स्पष्ट तौर पर पूछा कि क्या पूर्व में लक्षित हमले किये गये थे।

 

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी