सनातन धर्म पर हमला करने वाली पार्टियों को ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर करें : प्रमोद कृष्णन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

संत प्रमोद कृष्णन ने बृहस्पतिवार को सनातन धर्म पर हमला करने वाले नेताओं को रावण की संतान बताया और ‘इंडिया’ में शामिल पार्टियों से उन्हें विपक्षी गठबंधन से बाहर करने को कहा।

कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रखने वाले कृष्णन ने यहां साधु—संतों से भेंट करने के बाद कहा, ‘‘द्रमुक और समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के नेता, जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, वे रावण के वंशज हैं। (इंडिया) गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को अपने गुट से ऐसी पार्टियों को बाहर कर देना चाहिए।’’

इस संबंध में उन्होंने कहा कि जो सनातन के खिलाफ हैं, वे भारत के खिलाफ़ है क्योंकि बिना सनातन के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि यह तय होना चाहिये कि आप सनातन के साथ खड़े हैं या उसके विरोधियों के।’’

साधु—संतों ने भी सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं की निंदा करते हुई उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। संतो ने ऐसे नेताओं के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे दर्ज करने और ऐसी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की भी आलोचना की और कहा कि विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल उनकी पार्टी को यह निर्णय लेना होगा कि वह रामायण और रामचरित मानस के साथ हैं या इनके विरोधियों के साथ।

रामचरित मानस मुद्दे को जनवरी, 2022 में मौर्य ने ही छेड़ा था जब उन्होंने दावा किया था कि धार्मिक ग्रंथ के कुछ हिस्सों में समाज के एक बड़े वर्ग का जाति के आधार पर अपमान किया गया है। उन्होंने इन हिस्सों को प्रतिबंधित किए जाने की भी मांग की थी। हाल ही में द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने यह बयान देकर भूचाल पैदा कर दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के विरूद्ध है।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में भालू और जंगली जानवरों के लिए बनाए जाएंगे रेस्क्यू सेंटर, CM धामी ने किया ऐलान

ट्रेन दुर्घटना में 7 हाथियों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

सामूहिक बलात्कार मामले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस सदस्यों को ओडिशा पुलिस ने हिरासत में लिया, CM मांझी के इस्तीफे की मांग की गई

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार