By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और इमारत ढह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं।’’
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।