अमेरिका के हैरिसनबर्ग के मॉल में विस्फोट, कम से कम 5 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

हैरिसनबर्ग । वर्जिनिया के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक आग और विस्फोट के कारण की जांच चल रही है। शनिवार की इस घटना में कम पांच लोग घायल हो गए थे। शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह आठ बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गयी। समाचार पत्र ‘न्यूज-रिकॉर्ड’ के अनुसार इस मॉल में ई-सिगरेट से जुड़े उत्पादों की दुकान है।

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन और कमला हैरिस ने हिंदुओं को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की भी दुकान है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है। यहां अन्य ढाचों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि गवर्नर राल्फ नोर्थम ने ट्वीट किया कि क्षेत्र में आपात कर्मियों को तैनात किया गया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में गैस विस्फोट हुआ है। वहीं हैरिसनबर्ग के अग्निशमन विभाग के प्रमुख मैट तोबिया ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह की जांच हो रही है। पार्क्स का कहना है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के षडयंत्र का संकेत नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता