Facebook ने मार्च में उपयोगकर्ताओं की 45 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2023

नयी दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने मार्च, 2023 में उपयोगकर्ताओं की करीब 45 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है। वहीं मेटा इंस्टाग्राम ने इस दौरान 64 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है। कंपनी की भारत के लिए मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। मेटा द्वारा श्रेणी आधारित सूचना का खुलासा किया गया है। इसके अनुसार फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं द्वारा उनके ‘खाते को हैक कर लिया गया है’ जैसे मामलों में लगभग आठ प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की। इसके अलावा 22 प्रतिशत मामले ‘अनुचित या अपमानजनक सामग्री’ तथा 23 प्रतिशत ‘धमकाने या उत्पीड़न’ के थे।

इसे भी पढ़ें: Char dham यात्रा के लिए अपने होटलों की संख्या को दोगुना करेगी ओयो

सोशल मीडिया मंच ने उन मामलों में एक-चौथाई से भी कम शिकायतों पर कार्रवाई की, जहां उपयोगकर्ताओं ने अश्लीलता या आंशिक अश्लीलता की शिकायत की थी। फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं से कुल 7,193 शिकायतें प्राप्त कीं और 1,903 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए मदद की। मेटा ने फेसबुक के लिए रिपोर्ट में कहा, ‘‘अन्य 5,290 रिपोर्ट में जहां विशेषज्ञ समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार सामग्री की समीक्षा की और कुल 1,300 रिपोर्ट पर कार्रवाई की।

प्रमुख खबरें

अफगान स्वास्थ्य मंत्री के भारत दौरे से पाकिस्तान के पेट में हुआ दर्द, Taliban Health Minister के भारत दौरे का दिखा बड़ा असर

पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ PM मोदी के अच्छे संबंध, रूस-यूक्रेन संघर्ष में मजबूत भूमिका निभाने में सक्षम भारत

बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़