फडणवीस का दो टूक: 'नया भारत' अपनी विदेश नीति खुद तय करेगा, कोई और नहीं

By अंकित सिंह | Sep 06, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि कोई भी देश भारत की विदेश नीति तय नहीं कर सकता। उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को बेहद खास रिश्ता बताया था और कहा था कि वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा था कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महान हैं और दूसरे देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी उन्हें महान मानते हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है और यह अपनी विदेश नीति खुद तय करता है। कोई भी हमारी विदेश नीति तय नहीं कर सकता। अगर कोई हमारे साथ नहीं भी आता है, तो भी हम 'विकसित भारत' बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की खास दोस्ती पर टैरिफ की चुनौती, जयशंकर बोले- संबंध अटूट!


इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों की पुष्टि पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की भावनाओं और द्विपक्षीय संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहरी सराहना करते हैं और पूरी तरह से उनका समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की ओर आगे की ओर देखने वाला बताया।


प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूँ और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूँ। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। इससे पहले शुक्रवार (स्थानीय समय) को, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक घोषणा करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को एक "बेहद खास रिश्ता" बताया और कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इसमें "चिंता की कोई बात नहीं है"।

 

इसे भी पढ़ें: बलूचों की मार से पतलून छोड़कर भागी मुनीर की सेना, 6 हजार सैनिकों ने ड्यूटी से किया इनकार, उतर गए टैंक


हालांकि, उन्होंने इस बात पर नाखुशी भी जताई कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) इस समय क्या कर रहे हैं। एएनआई द्वारा पूछे जाने पर कि "क्या आप इस समय भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए तैयार हैं?", अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा ऐसा करूँगा। मैं हमेशा (प्रधानमंत्री) मोदी का दोस्त रहूँगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूँगा, लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।"

प्रमुख खबरें

भारत-रूस की दोस्ती ध्रुवतारे जैसी, पीएम मोदी बोले- आतंकवाद पर साझा लड़ाई जारी रहेगी

Bansuri Swara ने ब्रज घाट पर पिता स्वराज कौशल की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं

Arunachal Pradesh में IRBN के हेड कांस्टेबल के पास मादक पदार्थ बरामद

Bombay High Court ने लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने की मस्जिद की याचिका खारिज की