आरोपी को गिरफ्तार करने गये पुलिस दल पर परिजनों ने किया हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2024

भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंचे मानेसर अपराध शाखा के दल पर बृहस्पतिवार को उसके परिजनों ने हमला कर दिया और घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहले परिवार के सदस्यों ने आरोपी को पुलिस की हिरासत से बचा लिया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मानेसर अपराध इकाई के उप निरीक्षक अजीत सिंह की शिकायत के अनुसार घटना मंगलवार को रात करीब 10 बजे दिनोकरी गांव में बुधराम के घर पर घटी। सिंह और उनके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मी एक सूचना के आधार पर पुलिस की गाड़ी में बुधराम के घर पहुंचे थे।

सिंह ने बताया कि बुधराम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब हमने बुधराम को हिरासत में लिया तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और अपने पिता सरदार सिंह, भाई धरमबीर, मां भतेरी देवी और बहन आशा को बुलाया।’’

शिकायकर्ता ने कहा कि उनके हाथों में लाठियां और ईंट थीं और वे कह रहे थे कि पुलिस बुधराम को नहीं ले जा सकती। इसके बाद बुधराम की बहन ने एसआई को पीछे से पकड़ लिया।

सिंह ने कहा, ‘‘उसके भाई ने पुलिस वाहन पर ईंट फेंकीं और पीछे के शीशे तोड़ दिए। उसकी मां ने कांस्टेबल धर्मेंद्र के सिर पर डंडे से हमला किया वहीं बहन आशा ने एएसआई अनिल कुमार पर हमला किया और अंतत: बुधराम को हमारी हिरासत से छुड़ा लिया।’’

पुलिस ने फिर बुधराम का पीछा किया और अंतत: एक किलोमीटर दूर उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार बुधराम को थाने ले जाया गया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील