फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला परिवार का : बाइडन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2022

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस संबंध में ‘‘अंतिम फैसला परिवार का होगा।’’ उन्होंने संकेत दिया कि फिर से चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला क्रिसमस-नववर्ष के आसपास किया जा सकता है। व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, ‘‘हमारी मंशा फिर से चुनाव लड़ने की है। इस चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहता, हमारी मंशा पहले से ही फिर चुनाव लड़ने की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन सभी की आशाओं से बढ़कर बहुत अच्छा रहा है और यहां तक कि जॉन एफ. कैनेडी (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) के शासनकाल के बाद से नतीजे सबसे अच्छे रहे. इससे सभी ने राहत की सांस ली है कि रिपब्लिकन फिर से सत्ता में नहीं लौट रहे हैं।’’ बाइडन ने एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘ फिर से चुनाव लड़ने के संबंध में, मैं घोषणा करता हूं. मेरा विचार फिर से चुनाव लड़ने का है, लेकिन मैं किस्मत पर भरोसा करता हूं और अंतिम फैसला परिवार का होगा।’’

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा : नांदेड में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सभी चाहते हैं कि वह फिर चुनाव लड़ें। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 15 नवंबर को की जाने वाले संभावित महत्वपूर्ण घोषणा के संदर्भ में बाइडन ने कहा, ‘‘ हालांकि हम इसपर चर्चा करने वाले हैं। पर कोई जल्दबाजी नहीं है, मुझे किसी भी हालत में आज या कल यह फैसला तो करना ही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे पूर्ववर्ती क्या करते हैं।’’ यह पूछने पर कि फैसला कब तक करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे ख्याल से अगले साल की शुरुआत तक हम फैसला कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा

VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष के विरोध पर बोले शिवराज- राम का नाम जुड़ते ही क्या परेशानी हो गई?

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?