11 दिन से वेंटीलेटर पर मौत से लड़ रहे फेमस सिंगर का निधन, बाइक हादसे में हुए थे गंभीर घायल

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2025

पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का 11 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबरों के अनुसार, बाइक चलाते समय नियंत्रण खोने और दुर्घटनाग्रस्त होने से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजवीर जवंदा के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि राजवीर जवंदा के असामयिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। कई दिनों के बहादुरी भरे संघर्ष के बाद, वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। आपकी भावपूर्ण आवाज़ और जीवंत आत्मा हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: America से AIM-120 मिसाइलें मिलने से खुश हो रहा था Pakistan, मगर India के पास पहले से ही मौजूद हैं ज्यादा घातक Meteor और Astra Missiles

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि राजवीर जवंदा के सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 931K सब्सक्राइबर हैं। वह अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स नियमित रूप से पोस्ट करते रहते थे। उनके मशहूर गानों में 'ज़ोर', 'सोहनी', 'रब्ब करके', 'तू दिसदा पैंदा', 'मोरनी', 'धीयां', 'खुश रह कर', 'जोगिया' और अन्य शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची