RCB के आईपीएल 2025 खिताब जीतने पर फैंस ने की कर्नाटक के सीएम से ये अजीब मांग

By Kusum | May 30, 2025

आरसीबी की टीम अपने चौथे आईपीएल में पहुंच चुकी है। इस टीम ने पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। अपने पहले खिताब से ये टीम एक कदम ही दूर है। ऐसे में आरसीबी फैंस काफी उत्साहित हैं और इसलिए फाइनल के टिकट के लिए बेताब भी हैं। ये फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 


आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल खेलने जा रही है। इस टीम ने तीन बार पहले फाइनल खेला है और खिताब जीतने का मौका गंवाया है। सबसे पहले ये टीम साल 2009, फिर 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है। अब इस टीम के पास एक और मौका है खिताब अपने नाम करने का। ऐसे में फैंस जानना चाहेंगे कि वो फाइनल मैच के टिकट कहां से खरीद सकते हैं। 


बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के टिकटों की बिक्री 24 से शुरू होगी। हालांकि, फाइनल और क्वालीफायर 2 के टिकटों की बिक्री 26 मई से शुरू हुई है। आईपीएल के टिकटों का आधिकारिक पार्टनर डिस्ट्रीक्ट बाय जोमाटो है। आईपीएल फाइनल और प्लेऑफ के टिकट भी यहीं से खरीदे जा सकते हैं। वहीं रुपे कार्डहोल्डरों को 24 घंटे टिकट खरीदनों की सुविधा है। क्वालिफायर-2 एक जून और फाइनल मैच तीन जून को खेला जाएगा। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील