By टीम प्रभासाक्षी | Mar 19, 2022
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कपिल अपनी फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और इस समय भुवनेश्वर में सूट कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस को उनका लाइव दीदार करने को भी मिल रहा है। कपिल शर्मा नंदिता दास की नई फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका मैं नजर आएंगे। अब कपिल के इस लुक में उनके फैन ने एक तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
कपिल शर्मा इस तस्वीर में बाइक पर ऑरेंज टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं साथ ही डिलीवरी बैग भी अपनी पीठ पर टांगा हुआ है। साथ ही सिर पर ब्लू कलर का हेलमेट है। कपिल सिग्नल पर गाड़ियों के बीच अपनी बाइक लेकर खड़े हुए हैं।
फोटो शेयर करते हुए फैन ने लिखा सर जी मैंने आपको लाइव देख लिया। इस फोटो को री शेयर करते हुए कपिल ने लिखा किसी को बताना मत। वैसे इस फोटो में सभी की नजरें कपिल शर्मा पर टिकी हुई हैं। कपिल टू व्हीलर की भीड़ के बीच खड़े हैं और सभी उन्हें देख रहे हैं। जबकि कपिल शर्मा खुद गहरी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं।
फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल
कपिल शर्मा के इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। कई यूजर्स के लिए कपिल शर्मा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें। स्विगी वाला बंदा कपिल निकला।
बता दें कुछ दिन पहले कपिल शर्मा और डायरेक्टर नंदिता दास उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिले थे। कपिल ने इस मुलाकात के कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। साथ ही अच्छी मेहमान नवाजी के लिए मुख्यमंत्री को शुक्रिया कहा था।
नंदिता दास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। भुवनेश्वर में चैट इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका में नजर आएंगे। कपिल शर्मा के ऑपोजिट एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी नजर आएंगी। शहाना, फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को अपलॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनीशिएटिव्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।