Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी को एक साल पूरा, अभिनेता ने रोमांटिक नोट के साथ पत्नी पर लुटाया प्यार

By एकता | Feb 19, 2023

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और मशहूर जोड़ों में शुमार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आज अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहे हैं। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 19 फरवरी को एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है। शादी की पहली सालगिराह के मौके पर फरहान ने अपनी पत्नी शिबानी के लिए के खास पोस्ट शेयर की है। अभिनेता ने अपनी इस पोस्ट में शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने शिबानी के एक छोटा पर प्यारा सा रोमांटिक नोट भी लिखा है।

 

इसे भी पढ़ें: Tejasswi Prakash की लेटेस्ट रील ने लगाई इंटरनेट पर आग, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट


फरहान ने शेयर की शादी की तस्वीरें

फरहान खान ने पहली सालगिराह पर अपनी शादी की एल्बम से कुछ तस्वीरें साँझा करते हुए पत्नी शिबानी पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। पहली तस्वीर में, दोनों पति-पत्नी हँसते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी में, दोनों एक दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक रोमांटिक कैप्शन के साथ अपनी लेडीलव को शादी की पहली सालगिरह की बधाई भी दी है। फरहान ने लिखा, 'हैप्पी 365 @shibaniakhtar.. यहां अनंत तक'। शादी की सालगिरह का जश्न मनाने का इससे अच्छा शायद ही कोई तरीका हो सकता है।


 

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर Ankit Gupta के साथ काम करने जा रही हैं Priyanka Chahar Choudhary, अभिनेत्री ने खुद फैंस को दी खुशखबरी


शिबानी दांडेकर ने किया तस्वीरों पर रिएक्ट

फरहान अख्तर की ही तरह शिबानी दांडेकर भी अपने पति पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसलिए उन्होंने अभिनेता द्वारा शेयर की गयी तस्वीरों पर तुरंत रिएक्ट किया है। अभिनेत्री ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'फू' (दिल वाले इमोजी के साथ)। शिबानी और फरहान को सोशल मीडिया पर शादी की पहली सालगिरह की बधाईयां मिल रही है। बधाई देने वालों में फैंस और बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

राममंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प