फरक्का ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों की मौत पर शोक जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार के अनुसार, हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट ट्रेन का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी को उद्धृत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल सभी दुर्घटनास्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report