दिल्ली के अस्पतालों में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा किसान मोर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2021

नयी दिल्ली। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में खाना और जरूरी सामान का वितरण करेगा। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की कई सीमाओं पर धरना दे रहे किसान शहर के अस्पताल में खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान वितरित करेंगे। बयान के मुताबिक, गाजीपुर सीमा पर बैठे किसान पहले ही दिल्ली में बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में भोजन वितरित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में 14.5 करोड़ दी गई डोज, एक दिन में 31 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

इसमें कहा गया है कि पैकिंग प्रक्रिया मंगलवार को सिंघू बॉर्ड पर भी शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि स्वयंसेवक किसानों के धरना स्थल के पास से ऑक्सीजन और अन्य सामान लेकर गुजर रहे वाहनों की उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

Loksabha Election| तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों में इन सीटों पर होगा चुनाव, जानें कहां होगा मतदान